Sunday 10 April 2016

YAYATI Complex - The Indian way of Submission

YAYATI Complex: Today I would like my readers to know about the YAYATI complex. Before understanding it in broad terms lets first know something about Yayati.


Yayati was a Puranic king and the son of King Nahusha and his wife Viraja. He was one of the ancestors of Pandavas. He married Devyani , daughter of Shukracharya - the priest of Asuras (the demons) and takes Sharmishtha, daughter of king Vrishparva and maid of Devayani as his mistress on her request. (How Sharmishtha became the maid of Devyani, being a princess , is a different story altogether). Later Yayati had an affair with Sharmishtha and married her secretly who borne him two sons. Hearing this Devyani ran to his father and compaints about this to him , who cursed Yayati to become old and impotent in anger. Later realizing the implications of curse, Shukracharya relaxed the curse stating that  if any of his son willingly takes the curse Yayati Yayati would regain his youth and potency. Yayati youngest son Puru- one of his some by Sharmishtha agreed to take the curse to rejuvenate his father.In grateful recognition of Puru's filial devotion, Yayati makes him his legitimate heir and it is from the line of Puru - later King Puru - that the Kuru vamsha dynasty later arises.


The above incident shows the Indians belief to sacrifice their own freedom , pleasure and position for their parents. It is the act of serving your father's wish by sacrificing own pleasures and goods.   This Indian belief , practice of sacrificing of one's freedom, pleasure and position for the father or we can say older generations is coined as "YAYATI COMPLEX".


There are many more examples in Indian history when the biggest example of the YAYATI complexes were set.



RAM accepted the BANWAAS when his father DASHRATH asked him to do so. He also  abandons his dutiful and faithful wife SITA for the wishes of his people of kingdom. These all deeds of RAM placed him as GOD in the heart and minds of the common people and made him Maryada Purushottam.


One more example is of  DEVVRATA, son of king Shantanu (descendant of Puru itself). His father wanted to marry Satyavati - a fisherman girl but Satyawati wanted his son and descendants to be the heir of throne for which Shantanu was not ready. Learning this Devvrata renounced the throne and vows of celibacy so that his father can marry her. This vow earned him the admiration of the gods, who renamed him Bhisma, “he who took a terrible vow.”


In the first view,  this phenomenon of sacrificing may seem illogical but in the last , the behavior showing YAYATI complex brings the satisfaction , the glory , the worth and well being of everyone.

Monday 3 February 2014

Heterogeneous Industrial Development in Indian Scenario and its impacts on society

India got independence in 1947 and since then we have made progress in almost every field. We are among one of the fastest growing economy, We are the world leaders in IT , we have good name in space exploration , we are nuclear power enabled and have set our own place and status before the World Fraternity . Anyone can see the world class infrastructure in our metro cities which left an impression of that place being highly developed in one's mind. 

But do we ever think that how many places or area in our country can left such impression.? 


Very few , can be counted on fingers. Actually we are moving towards the heterogeneous developmentwhich is a very serious problem ignored by our Government and even by us. 


We have world class infrastructure in our Metro cities , on the other hand we don't have even roads in the rural areas. This is just one of the many evidence supporting the title of this post. So , here my concern is to count for the impacts , heterogeneous development is causing in our country. 


There are huge job and livelihood opportunities in metro cities while rest of the  areas lack them badly. Not even rural areas ,most of the big non metro cities are not able to provide the people of its place , a good job opportunity.  Now lets analyse the effects of this.


This leads to the migration of bulk of mass into the metro cities which have its own consequences and bad effects like handling mass crowd in these cities. Most of the Peoples coming from rural areas don't have enough money to buy a house in the metro cities. Now the things can moved to two directions.

  • Immigrants labor class people sets their own unauthorized colony in the metro cities. These colonies lack most of the facilities a colony should have. Leave the concern of security , there is not even facilities of pure water in such areas. There are numerous unauthorized colonies in every metro which results in several other problems like :- Electricity theft- Unauthorized occupancy of the public land and many more.
  • If the person is in white collar job he / she will seek for a house on rent. Since in such cities the number of immigrants are more than the native inhabitants of that place , the rent goes higher and higher per year. I have been on rent in Noida and then in Gurgaon since last four years and I can feel the pain of job starters to give half of their salary just to have a roof on their head.

    The increasing rent works as impetus for the persons having good amount of money to buy more and more apartments in the cities. Many persons in these cities have flats in two digits. Again competition to have more flats sets reality business on new boom which makes a middle class person to own a flat mere a dream. Reality business on new boom is not a problem , the problem is its cause and effects. Booms is good if it is increasing the average and lower class masses purchasing capacity as well.

     According to good living index statistics , an average house cost should be around 3 to 4  times an average person annual income. Can it be a reality in context of Indian metro cities where an average salary you can consider is 3 or 4 lakhs per annum.

    Then starts the real fear , builders acquires the land by hook and crook which creates a scene most of the times. Farmers agitation in Greater Noida , Dadri  regarding invalid acquisition of their land is not a matter of late past. (Many more are there to count.) Then politics start on all this and everyone know what happens when politics enters in any thing.This leads to debates on news channels , media centers which put media persons on the front line giving them the ability to misuse their power of impacting society.
  • If the person migrates to other states there are chances that migrants are treated in very ill manner as happened in Mumbai , some time ago. This leads to have feeling  like not being at home in our own country which further turns into non confidence and insecurity. then dispute between the groups and then - again POLITICS.
Now lets turn to the another face of the coin. What is happening to our villages - our culture preservators that are becoming empty. 

In the search of good education , good job and good life, youth is rushing towards the cities leaving villages and rural areas empty. I can recall the days when I used to visit my village and I could see the villagers to enjoy life in their own definitions.They used to work hard in their farms and then play cards in the shadow of big trees near chaupal and live a happy if not luxurious life. 


But now , because of 'Mehangai Dayan' mid level farmers are forced to search for some other livelihood option which they can found in the metro cities only.

Pt Nehru said once that true India lives in Villages. Now most of the Villages are  empty and hence our we are not even able to preserve our culture as most of the cultures , customs and rituals are performed in the rural India. 

I have always saw my mother to perform some rituals and customs on almost every festival  but I don't know the detail about them. The culture which set us apart and distinguishes us in the crowd of more than 200 nations is diminishing slowly and slowly which needs to be taken care.


It seems like there are two nations in India irrespective of their inseparable relationship with each other. Actually the glue between the two is loosing its grip.

The difference between the two is growing and growing and Government is just being the blind spectator of this and hence pushing the same difference directly or indirectly. 

I am not against the industrialization but I am not even in the favour of even this kind of Industrialization which is causing discomfort at all. If Government can provide ample opportunities in non metro big  cities if not in rural areas , even  then the chaos can be reduced.  Why I am out of my home ? Simple because I will not have any appropriate job in my home town matching to my skills and education. Leave Hometown , not in my district even.


 The situation is getting worse with time and so we are. If the things are not controlled within time , there are chances that our own so called industrialization , we proud upon ,  explodes in near future and we will be seen standing no where before rest of the world fraternity.


The readers comments and views are highly welcomed. 

Tuesday 6 August 2013

इस स्वतंत्रता दिवस पर....

15 अगस्त आने वाला है , फिर से हम लोग एक दिन के लिए अपने देश प्रेम को दर्शाके अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड लेगे | सिर्फ कुछ चुनिन्दा मौके पे ही अपने शहीदों को याद करके हम आजादी के प्रति अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते है | शायद हम ठीक से आजादी का अर्थ भी नहीं समझते |

यह आजादी जो हमें अपने पूर्वजो से विरासत में मिली है , यह इतनी आसानी से नहीं मिली | आजादी के इस महापर्व में कई महान देश भक्तों की आहुति दी गई है तब जाकर यह हमें प्राप्त हुई है | आजादी का सही अर्थ वही समझ सकता है जिसने गुलामी के दिन झेले हों |

आजादी कहने को सिर्फ एक शब्द है लेकिन इसकी भव्यता कोई भी शब्दों में नहीं बांध सकता | गुलामी का दर्द शायद आज के युवा समझ ना सकें जो पब में देर रात तक पीने को अपनी आजादी मानते हैं | आजादी जाननी है तो उन लोगों की जिंदगी को महसूस कीजिए जो आज भी किसी बड़े जमींदार के खेत में गुलामी कर रहे हैं, आजादी का अर्थ उस छोटे बच्चों से जाकर पूछें जो मात्र कुछ पैसे के लिए अपने बचपन के दिन एक ढाबे पर बिता रहा है |
आज आजादी का मतलब अपने उन्माद में नग्न होकर नाचना भर रह गया है लेकिन शायद ही कोई उस आजादी को समझ सकता है जिसका मूल्य देश ने भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सुखदेव, सुभाषचन्द्र बोस आदि के प्राण खोकर चुकाया है | मैं शायद सबके नाम का यहाँ वर्णन ना कर सकू  |  देश की आजादी की कहानी में शायद ही कोई ऐसा पन्ना हो जो आंसुओं से होकर ना गुजरा हो | झांसी की रानी से गांधी जी के असहयोग आंदोलन तक की मेहनत के बाद हमें आजादी प्राप्त हुई तो चलिए आज इस आजादी की कहानी पर एक नजर डालते है  |

सदियों से ही भारत विश्व का अग्रणी देश रहा था   | इसकी महत्ता , विद्वता , ज्ञान , सम्रद्धि , संस्कृति तथा सभ्यता का लोहा शुरू से ही पूरी दुनिया मानती रही है  | नालंदा तथा तक्षशिला  जैसे विश्वविद्यालयो की वजह से हम विश्वगुरु के रूप में विख्यात थे | जिस सिकंदर ने पूरी दुनिया जीत ली थी उसके घुटने भी भारत में ही आके टिके  | जिस चंगेज खान ने पूरी दुनिया में अपना आतंक कायम कर रखा था उसकी भी दाल यहाँ नहीं गली  | विश्व के सर्वाधिक कुशल शासक जैसे कि चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य , अशोक आदि की कर्मभूमि भी भारत ही रहा है  |  संसार की प्राचीनतम सभ्यताओं में भी सबसे प्राचीन सभ्यता हमारी मानी जाती है  |
इकबाल जी ने क्या खूब कहा है :

यूनान मिश्र रोमा मिट गए जहा से,
कुछ बात है की हस्ती मिटटी नहीं हमारी ,
सदियों रहा है दुश्मन दौरें जहा हमारा  | |

शायद इसी सम्रद्धि तथा ऐश्वर्य की वजह से कई विदेशी आक्रमणकारियों ने भारत की तरफ रुख किया , जिसमे से कुछ ने भारत को ही अपना घर बना लिया , जिसमे से मुग़ल प्रमुख थे और उन्होंने इस देश को अपनाकर इससे प्यार भी  किया  | लेकिन उसके बाद आये अंग्रजो ने भारत को सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए ही उपयोग किया  | अंग्रेजो की स्वार्थपूर्ण नीतियों तथा शोषण की वजह से हम अपनी पुरातन महान संस्कृति को भूलकर एक अंधेर युग में चले गए  | एक अंधेर युग – गुलामी का युग  | लेकिन हर अँधेरे के बाद सवेरा आता है , लेकिन इस आजादी के सवेरे को पाने के लिए हमारे पूर्वजो को कठिन संघर्ष करना पड़ा  | उनको इस आजादी के सवेरे को पाने के लिए आजादी का संग्राम लड़ना पड़ा  |
                                                      
आजादी का संग्राम जो 1857 से शुरू हुआ जो तथा 1947 तक चला
 सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ का प्रारम्भ ,  मंगल पांडे , झांसी की रानी , नाना साहेब , कुंवर सिंह ने किया और अपने प्राणों को भारत माता पर न्यौछावर किया |  देखते ही देखते यह चिंगारी  एक   महासंग्राम में बदल गयी जिसमें पूरा देश कूद पड़ा | दुर्भाग्य से सैन्य रूप से बहुत ज्यादा सशक्त अंग्रेजो की शक्ति तथा कुछ गद्दारों की वजह से सफलता हमसे दूर रह गयी  |

इसी आजादी के संग्राम को  आगे बढ़ाते हुए तिलक ने स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार हैका सिंहनाद किया  | चन्द्रशेखर आजाद ने अपना धर्म ही आजादी को बताया  | भगतसिंह ने देशवासियों में अपने बलिदान से देशभक्ति की जो लौ पैदा की वह अद्भुत है  | ईंट का जवाब पत्थर से देने की क्रांतिकारियों की ख्वाहिश का सम्मान यह देश हमेशा करेगा | देश को गर्व है कि उसके इतिहास में भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू , अशफाक उल्ला खान , पंडित बिस्मिल और असंख्य ऐसे युवा हुए जिन्होंने अपने प्राणों को भारतमाता के लिए हंसते-हंसते न्यौछावर कर दिया  |

देश के आजादी के संघर्ष में सुभाष चन्द्र बोस के नाम लिए बिना आप आजादी के संघर्ष को पूर्ण नहीं कर सकते  | सुभाष चन्द्र बोस एक आम भारतीय ही थे | उच्च शिक्षा प्राप्त और अच्छे उज्जवल कॅरियर को त्याग देश के इस महान आजादी के नायक ने  ने दर-दर भटक कर देश की आजादी के लिए प्रयास किए  | इसी कड़ी में उन्होंने आजाद हिन्द फौजकी स्थापना की जो निर्विवाद रूप से देश की सबसे ताकतवर सेना मानी जाती थी  | आजादी के लिए जो सुभाष चन्द बोस जी ने कहा था वह आज भी हमें देशभक्ति से ओत-प्रोत करता है:

स्वतंत्रता संग्राम के मेरे साथियों ! स्वतंत्रता बलिदान चाहती है | आप ने आजादी के लिए बहुत त्याग किए हैं, किंतु अपनी जान की आहुति अभी बाकी है | मैं आप सबसे एक चीज मांगता हूं और वह है खून | दुश्मन ने हमारा जो खून बहाया है, उसका बदला सिर्फ खून से ही चुकाया जा सकता है | इसलिए तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा |”

इसी दौरान गाँधी जी का अहिंसक संघर्ष भी चल रहा था जिससे की देश की आम शान्ति पूर्ण जनता ने तहे दिल से अपनाया  |
आज आजाद भारत में अगर स्वतंत्रता का सारा श्रेय  किसी को जाता है तो वह हैं गांधी जी | महात्मा गांधी को यूं तो किसी परिचय की मोहताज नहीं लेकिन यह राष्ट्र उन्हें राष्ट्रपिता के रूप में जानता है | राष्ट्रपितानाम से क्यों इस शख्स को ही विभूषित किया गया इसका जवाब जानने के लिए आपको एक बार फिर आजादी का असली मूल्य समझना होगा  | गांधीजी ने दुनिया को अंहिसा और असहयोग नाम के दो महा अस्त्र दिए  |

अहिंसाऔर असहयोगलेकर ग़ुलामी की जंज़ीरों को तोड़ने के लिए महात्मा गांधी, ‘लौह पुरुषसरदार पटेल, चाचा नेहरू, बाल गंगाधर तिलक जैसे महापुरुषों ने कमर कस ली  | 90 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त, 1947 को भारत को स्वतंत्रता का वरदान मिला |

15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता तो मिली लेकिन दुर्भाग्य से अंग्रेजो की चालबाजी तथा हमारे ही कुछ महान तथाकथित नेताओ की स्वार्थपरता के कारण देश के दो टुकड़े हो गए जिसका दंश आज भी देश को गाहे बगाहे समय समय पर चुभता रहता है  |

तब से हम आजाद है , यह आजादी शायद हमें इतनी मोहक ना लगे क्यूकि हमें ये बिना संघर्ष के मिली है  | लेकिन इसका बहुत महत्त्व है  | इसको समझने के लिए सर्वप्रथम हमें आजादी का मतलब समझना होगा  | आजादी का मतलब सिर्फ खुले आप बिना रोक टोक के घूमना , पार्टी करना ही नहीं है  |

आजादी का अर्थ है - विकास के पथ पर आगे बढकर देश और समाज को ऐसी दिशा देना, जिससे हमारे देश की संस्कृति की सोंधी खुशबू चारों ओर फैल सके | लेकिन आज हमारी युवा पीढ़ी आजादी के सही मायने भूलती जा रही है | युवा लोग पाश्चात्य संस्कृति से अत्यधिक प्रभावित हो रहे हैं | आज हमें अपनी आजादी का सदुपयोग करते हुए समाज और देश को विकास के पथ पर ले जाना चाहिए |

किसी भी देश के विकास के लिए , प्रगति के लिए बहुत जरूरी है की उस देश में ऐसा माहौल हो जिससे की वह के नागरिको को सोचने तथा अपनी सोच के कार्यान्वन की आजादी हो  |

लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि हम अपने पूर्वजो द्वारा किये गए  संघर्ष तथा बलिदान द्वारा मिली हुई  इस आजादी का क्या कर रहे है  | क्या हम उनके उन्ही सपनो को साकार कर रहे है जिसकी सोचके उन्होंने हर संभव बलिदान दिया  | क्या हम अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वाह कर रहे है  |
क्या आज भी हम उतने ही महान है जैसा की हम कुछ सदियों पहले थे  | अपनी खोयी हुई साख को पाने तथा फिर से भारत की महानता की नींव रखने के लिए हमारे पुरखो ने हमें आजादी की सौगात दी  लेकिन क्या हम अपने पूर्वजो के सपनो का अनुसरण कर रहे है  |

शायद नहीं  | आज शायद हम उतने महान नहीं है  , जितने की हम सदियों पहले थे , जिसका वर्णन मेने कुछ समय पहले किया  | अगर हम इतनी ही महान है तो क्यों नहीं आज हम विश्व गुरु है , क्यों आज भी हमारे देश की जनसँख्या का बड़ा हिस्सा आज खुले आसमान में भूखे पेट रात बिताने को मजबूर है  |  क्यों हमारे देश को चलाने वालो में , देश की नीति निर्धारण करने वालो में अपराधियों की पहुँच  है  |

मैं ये सब इसलिए  कह रहा हूँ क्यूकि हम ही है जो इस व्यवस्था को बदल सकते है , हम ही इस देश के कर्णधार हो , भविष्य हैं  | हम चाहे  तो आज भी हम अपनी पुरानी पदवी को प्राप्त कर सकते है  | हममे वो काबिलियत है , बस जज्बे की कमी है  | किसी भी युग में , किसी भी काल में , अगर कोई भी देश या समाज अगर महान रहा है , अग्रणी रहा है तो इस वजह से की उस देश की किसी भी एक पीढ़ी ने बेजोड़ मेहनत की होती है  | जैसा की प्राचीन समय में हमारे पूर्वजो ने की थी  , या वर्तमान परिपेक्ष्य में यूरोप के देशो ने अपने जागरण युग में की थी  |
अमेरिका आज आगे है क्यों , क्यूकि आजादी के बाद वह के लोगो ने बहुत मेहनत की  | चीन हमसे आगे निकलता जा रहा है तथा विश्व में अग्रणी देश बनने की होड़  में अमेरिका को टक्कर दे रहा , क्यों , क्यूकि 1950  के बाद वहाँ के लोगो ने हमसे ज्यादा मेहनत की है  | 2008  में हुए बीजिंग ओलिंपिक की तयारी चीन ने 15 साल पहले से ही शुरू की थी जिसका फल उसे उस साल ओलिंपिक पदक तालिका में अव्वल आके मिला  |

मेरे कहने का आशय है की हम लोगो लो भी बहुत मेहनत करने की जरुरत है | अच्छे व जिम्मेदार  नागरिक बनने की | कहने का मतलब है जो भी करो अच्छे से करो जिससे की देश का, समाज का सकारात्मक निर्माण हो  |

इस सबके साथ साथ मैं ये भी कहना चाहूगा की हमें अपने  में नैतिकता का विकास करना होगा  , सहनशक्ति का विकास करना होगा  , अपने में प्रेम , करुणा , दया ,क्षमा जैसे उदात्त भावो का विकास करना होगा  | यह सब उदात्त भाव ही किसी किसी समाज की सम्रद्धि तथा शान्ति की नींव रखते है  |

अगर हम  सभी उपर्युक्त कथनों का अनुसरण करते है , तथा एक अच्छे नागरिक बनके इस देश की समस्याओं को ख़त्म करने में अपना योगदान देते है , तो शायद आने वाले कुछ वर्षो में हम फिर से विश्वगुरु होगे , एक  अग्रणी समाज होगे , अग्रणी से साथ साथ एक ऐसे आदर्श समाज का निर्माण कर पायेगे जिसकी नीव नैतिकता , प्रेम , करुणा जैसे उदात भावो पर होगी  | अगर हम ये सब करने में कुछ योगदान कर पाएं तभी शायद हम अपने को मिली इस आजादी के साथ न्याय कर पायेगे  | और यही हमारे शहीदों के लिए सच्ची श्रदांजलि होगी  |

 जय हिन्द जय भारत !!